मैक्स लाइफ में 20% हिस्सा खरीद सकता है एक्सिस बैंक: रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सिस बैंक नई इक्विटी के जरिए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 20% हिस्सेदारी खरीद सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, डील के जरिए मैक्स लाइफ एक्सिस बैंक के साथ रणनीतिक और लाँग टर्म पार्टनरशिप को मजबूत करना चाहता है। मैक्स लाइफ के राजस्व में 54% योगदान एक्सिस बैंक से आता है। एक्सिस बैंक के आने से मैक्स लाइफ की बैंकएश्योरेंस पार्टनर की समस्या भी हल हो जाएगी। लाइफ इंश्योरेंस, दूसरे इंश्योरेंस और सर्विसेज को बैंकिंग संस्थानों द्वारा बेंचे जाने को बैंकएश्योरेंस कहते हैं।   
मैक्स लाइफ में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की हिस्सेदारी 70%
कम लागत के कारण बैंकएश्योरेंस इंश्योरेंस कंपनियों की पहली प्राथमिकता होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मैक्स लाइफ में एक्सिस बैंक की दो फीसदी हिस्सेदारी है। एक्सिस बैंक इंश्योरेंस कंपनी में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। मैक्स लाइफ में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की हिस्सेदारी 70% है और जापान की मित्सुई सुमितोमो इंश्याेरेंस कंपनी के पास 26% हिस्सा है। करीब 2% एक्सिस के पास और बाकी हिस्सा कर्मचारियों के पास है। निजी कंपनियों में मैक्स लाइफ की बाजार हिस्सेदारी नौ फीसदी है जबकि कुल हिस्सेदारी 6 फीसदी है। 


Image result for max life with axis bank